Director - Krn Ladha
1992 में जन्में कर्ण लढा ने रंगकर्म की शुरुआत विद्यालय स्तर सन् 2009 से की, इससे पहले बचपन से ही लोक रंगमंच रामलीला में अनेकों पात्रों की भूमिका अदा करते रहे।
लगातार रंगमंच के क्षेत्र में कार्य करते हुए वर्ष 2013 में कर्ण लढा ने के.एल. थियेटर का गठन किया।
2017 में हरियाणा राज्य से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली Ministry of culture, Govt. of India, संयोजन Directorate of Arts & Culture, Govt. of Goa कि राष्ट्रीय निर्देशक कार्यशाला young Aspring Theatre Director में चयनित हुए व राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली एवं फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ पुणे, महाराष्ट्र जैसे महान संस्थानों के श्रेष्ठ शिक्षक गण से अभिनय व निर्देशन की शिक्षा प्राप्त की।
अभी के.एल. थियेटर के निदेशक पद पर कार्यरत हैं।
◆ सम्मान प्राप्त ◆....
■ वर्ष 2015 से राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यशाला में बेस्ट कैंपर के अवॉर्ड से नवाजे़ गए।
■ 13 अक्टूबर 2019
इंटरनेशनल यूथ सोसायटी एवं नेशनल यूथ अवार्डिश फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आन्ध्र प्रदेश भवन नई दिल्ली में राष्ट्रीय गौरव सम्मान अवॉर्ड से सम्मानित हुए।
■ 24 नवम्बर 2019
मनुमुक्त्त 'मानव' मैमोरियल ट्रस्ट नारनौल हरियाणा द्वारा अभिनय व निर्देशन के क्षेत्र में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के चलते राष्ट्रीय विशिष्ट युवा-सम्मान से सम्मानित हुए।
■ 9 फरवरी 2020
समग्र सेवा संस्थान, सिरसा द्वारा रंगमंच के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाते रहने के चलते श्री गौतम सौगात स्मृति "साहित्य व कला गौरव सारस्वत सम्मान” से सम्मानित हुए।
KL THEATRE GROUP
के.एल.थियेटर का गठन वर्ष 2013 में कर्ण लढा के द्वारा किया गया। वर्ष 2013 से लेकर अभी तक यह समूह रंगमंच के क्षेत्र में अनेकों नाटकों की प्रस्तुति कर चुका है।
मुख्यत: - COURT MARTAIL, चरणदास चोर, मिट्टी दा बावा, कठपुतली, रबड़ी, iMpossible, भगत सिंह, अभिज्ञान शाकुंतलम, DeRailed, पृथ्वीराज की आँखे, दो बहनें, मुक्तिधाम, इस चौक से शहर दिखता है, , ज़िन्दगी का इंतज़ार करती एक लड़की आदि।
यह समूह 1500 से ज्यादा नुक्कड़ नाटक जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा एक अभिशाप, जल बचाओ, हम सब बराबर, पोषण अभियान, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, वोट की चोट, नारी शोषण, साक्षर युवा आदि मुद्दों पर और 100 से ज्यादा स्टेज शो कर चुका है। के.एल. थियेटर ने कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड व निफा संस्था के साथ 10 राज्यों में भारत के अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का संदेश भी दिया है। वर्ष 2021 में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
के.एल. थियेटर ग्रुप, North Zone Cultural Centre, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार, हरियाणा कला परिषद, हरियाणा सरकार आदि जैसे उच्च कला संस्थानों के साथ निरन्तर कार्य कर रहा है।